झारखंड : रोजगार सेवक 15 हजार रुपये रिश्वत लेते ACB ने किया गिरफ्तार

Digital News
1 Min Read

चतरा: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बुधवार को चतरा जिले के पीरी पंचायत के रोजगार सेवक संतोष सिंह को रंगे हाथ 15000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

एसीबी मुख्यालय सूत्रों ने बताया कि सिमरिया प्रखंड के पीरी पंचायत के पंचायत सेवक संतोष सिंह को शिला चौक के समीप से नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया गया।

बताया गया कि चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड के एक व्यक्ति की ओर से एसीबी को आवेदन दिया गया था कि मेरे नाम से राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के तहत खेत में तालाब निर्माण का आदेश हुआ था।

तालाब के निर्माण के लिए चार लाख 98 हजार 216 स्वीकृत हुआ था।

तालाब के निर्माण के लिए एक लाख 75 हजार की निकासी श्रमिक भुगतान के लिए की गई है। तालाब निर्माण का कार्य प्रगति पर है।

- Advertisement -
sikkim-ad

आगे की राशि निकालने के लिए रोजगार सेवक संतोष सिंह से अनुरोध करने पर उन्होंने पचास हजार रुपये रिश्वत की मांग की।

इसके बाद एसीबी की टीम ने मामले की सत्यता की जांच की। जांच में आरोप सही पाया गया।

इसके बाद एसीबी की टीम ने रोजगार सेवक को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

Share This Article