चतरा : पुलिस ने छह व्यक्तियों को हथियार के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक, ये सभी कोयलांचल में आतंक का पर्याय बन चुके कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के बदमाश हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में निक्की यादव उर्फ आकाश, दिलीप सिंह उर्फ शाका, सेवचंद महतो, राजकुमार तुरी, मणिकांत पांडेय और आकाश करमाली शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक, इनके पास से चोरी की दो बाइक, छह पिस्टल, छह मैगजीन, 60 गोलियां, तीन मोबाइल, एक पावर बैंक, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किये गये हैं।
एसपी ऋषभ झा ने रविवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हाल के महीनों में अमन साहू गिरोह के नाम पर शाहरूख अंसारी की ओर से कोयला व्यवसायियों से लगातार रंगदारी की मांग की जा रही थी।
इसी क्रम में जून महीने में बसरिया मोड़ टंडवा के पास आरकेटीसी कंपनी के दो स्टाफ को शाहरूख अंसारी और उसके अपराधियों द्वारा गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था।
इसके अलावा गिरोह की ओर से बिगलात पेट्रोल पंप के पास महालक्ष्मी कंपनी के स्टाफ की चलती गाड़ी पर गोली चलाकर जानलेवा हमला किया गया था।
एसपी ने बताया कि उक्त दोनों मामलों को इस गिरोह की ओर से पूर्व में अंजाम दिया गया था।
मामले का खुलासा करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम लगातार मामले पर अनुसंधान कर रही थी।
इसी बीच टीम को अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि टंडवा थाना क्षेत्र के गोंदा गांव के पास दो बाइक पर सवार अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने के लिए निकले हैं। सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया।
एसपी ने बताया कि पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया कि वे लोग लातेहार के फुलवसिया रेलवे साइडिंग पर फायरिंग कर दहशत फैलाने की फिराक में थे, ताकि वहां का काम बंद हो जाये।
पूछताछ में आरोपियों ने पूर्व की दोनों घटनाओं में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
एसपी ने बताया कि टंडवा एसडीपीओ विकास पांडेय के नेतृत्व में गठित पुलिस की स्पेशल टीम ने यह कर्रवाई की।