चतरा: स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है।
लड़की के पिता ने थाना में आवेदन देकर नदई गांव निवासी रजाक मियां के पुत्र मो. अकरम को आरोपी बताया है।
लड़की के पिता का आरोप है कि नंदई गांव निवासी मो. अकरम ने 21 अगस्त को उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया।
पुत्री अपने साथ घर में रखा चालीस हजार रुपया तथा एक लाख रुपए का जेवरात भी ले गई है।
आरोपित ने उसके दामाद के मोबाइल पर फोन भी किया है। थाना प्रभारी नईम अंसारी ने बताया कि थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।