नवविवाहिता ने की खुदकुशी, हिरासत में पति

News Update
1 Min Read

 Woman committed suicide: चतरा जिले के चिटुआ गांव में एक नव विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली है।

महिला की मां गामा देवी निवासी कटकमसांडी, बोरोगड़ा ने पत्थलगडा थाना (Pathalgada police station) को आवेदन देकर आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में ले लिया है।

मृतका के पति सोमा मुंडा को हिरासत में

आवेदने में कहा गया है कि सोनी कुमारी की शादी विगत फरवरी माह में चिटुआ के सोमा मुंडा के साथ हुई थी।

उस समय से ही पति सोमा मुंडा, उसकी मां और भाभी उसे बराबर प्रताड़ित करती थी। ससुराल वाले उसे बराबर आत्महत्या के लिए उकसाते थे।

पुलिस इस घटना का मामला 32/24 में दर्ज करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेजा है। थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी ने बताया कि इस मामली अनुसंधान की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मृतका के पति सोमा मुंडा (Soma Munda) को हिरासत में लिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article