आहार में डूबने से एक किसान की मौत

चतरा जिले के हंटरगंज के डाहा गांव (Daha village) में शनिवार को आहार में डूबने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक किसान की पहचान डाहा गांव के मुंशी यादव के 35 वर्षीय पुत्र वासुदेव यादव के रूप में हुई है।

Digital Desk
1 Min Read

Farmer Died due to Drowning in Food : चतरा जिले के हंटरगंज के डाहा गांव (Daha village) में शनिवार को आहार में डूबने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक किसान की पहचान डाहा गांव के मुंशी यादव के 35 वर्षीय पुत्र वासुदेव यादव के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वासुदेव यादव अपने खेत में हल जोत रहा था। हल जोतने के बाद अपने बैल को धोने के लिए वह गांव के सिताबान आहर में गया था। जहां किसान का अचानक पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया।

डूबते किसान की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हुए और काफी मशक्कत के बाद आहर से वासुदेव यादव को बाहर निकाला। लेकिन उससे पहले वासुदेव यादव दम तोड़ चुका था। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद Police अस्पताल पहुंची और शव को जब्त कर Postmortem के लिए चतरा भेज दिया।

Share This Article