Attempt to Rape in Chatra : चतरा (Chatra ) जिले के प्रतापपुर थानांतर्गत एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म (Rape ) का प्रयास करने के मामले में तीन नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया गया है।
मामले में प्रतापपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल तीन नाबालिग लड़को को गिरफ्तार किया है। पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार तीनों नाबालिग युवक लड़की को घर से बहला फुसलाकर कर जंगल की ओर ले गये थे और फिर जंगल में जबरन Rape करने का प्रयास किया गया। जब लड़की ने शोर मचाया तो तीनों लड़के उसे छोड़कर भाग गए।
बाद में एक अन्य युवक ने युवती को पानी पिलाया और उसे प्रतापपुर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। इस मामले को तुल देने के लिए प्रतापपुर के कुछ ग्रामीणों द्वारा थाना के सामने प्रदर्शन और आगजनी कर विरोध जताया गया।