झारखंड में यहां 50 हजार का ईनामी कैलू पासवान दिल्ली से गिरफ्तार

News Alert
1 Min Read

चतरा: झारखंड-बिहार (Jharkhand-Bihar) के कुख्यात और 50 हजार के ईनामी सरगना कैलू पासवान और उसके एक अन्य सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से पांच देशी पिस्टल, 315 बोर के 12 कारतूस, 11 सिमकार्ड, दो मोबाइल और टीवीएस अपाची बाइक जब्त किया गया है।

SP Rakesh Ranjan ने सोमवार को इसकी पुष्टि की है। साथ ही बताया कि दोनों अपराधियों को SDPO अविनाश कुमार व थाना प्रभारी सचिन दास के संयुक्त नेतृत्व में गठित हंटरगंज थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

65 लाख की बैंक डकैती समेत झारखंड-बिहार के कई जिलों में हत्या

पुलिस की पूछताछ में कैलू ने कई राज उगले हैं। पुलिस कैलू का क्राईम रिकार्ड खंगाल रही है।

उल्लेखनीय है कि बिहार पुलिस (Bihar Police) ने कैलू पर 50 हजार रुपये ईनाम की घोषणा की है।

- Advertisement -
sikkim-ad

वह औरंगाबाद जिले के दाऊदनगर में 65 लाख की बैंक डकैती समेत झारखंड-बिहार के कई जिलों में हत्या, डकैती और लूट समेत अन्य 29 आपराधिक कांडों का वांछित है।

Share This Article