झारखंड

कार्मिक विभाग ने पूर्व जिला कल्याण पदाधिकारी को किया बर्खास्त, जानिए कारण

Ashutosh Kumar Dismissed: कार्मिक विभाग ने चतरा के पूर्व जिला कल्याण पदाधिकारी आशुतोष कुमार (Ashutosh Kumar) को बर्खास्त कर दिया है।

इस बाबत विभाग की ओर से सभी संबंधित कार्यालयों को लेटर लिखा गया है। बता दें कि झाप्रसे सेवा से आने वाले आशुतोष कुमार तत्कालीन कार्यपालक दंडाधिकारी (Executive Magistrate) सह प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी थे।

27 सितंबर को ही हुई कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) में उनकी अपील अभ्यावेदन को अस्वीकृत कर दिया गया था। इसके बाद कार्मिक विभाग ने संकल्प जारी कर दिया है। उनके खिलाफ 2018 में आरोप पत्र दायर किया गया था।

6.5 करोड़ की अवैध निकासी का मामला

आरोप पत्र में 43 बैंक अंतरण द्वारा कुल 6 करोड़ 48 लाख रुपये की अनधिकृत रूप से निकासी करने का गंभीर आरोप लगाया गया है।

उन पर कई अन्य प्रकार के भी आप हैं। प्राथमिकी भी दर्ज की गई। अब जांच पूरी होने के बाद उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। आरोपों के खिलाफ उन्होंने अपील भी की थी, लेकिन इससे मानने से इनकार कर दिया गया था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker