Fire In PLFI Railway line: चतरा जिले के शिवपुर-कठौतिया रेल लाईन के निर्माण में लगी आईएससी कंस्ट्रक्शन कंपनी (ISC Construction Company) के टंडवा थाना क्षेत्र के बुकरू गांव स्थित ब्रिज संख्या 103 के निर्माण में लगी पोकलेन मशीन और एक हाइड्रा मशीन में हथियारबंद उग्रवादियों ने आगजनी (Fire) की घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाया। टंडवा पुलिस रविवार को उग्रवादियों के धर-पकड़ के लिए अभियान चला रही है।
ब्रिज निर्माण में लगे वर्करों को उग्रवादी घटना (Extremist Incident) की जानकारी मिली तो वर्करों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
उग्रवादी ने घटना को दिया अंजाम
पुलिस की टीम ने वर्करों के सहारे घंटों मशक्कत के बाद हाइड्रा मशीन में लगी आग को तो बुझा लिया लेकिन पोकलेन मशीन में लगी आग को बुझाने में वे असफल रहे, जिससे पोकलेन मशीन जलकर बर्बाद हो गया। जानकारी के अनुसार, बीती देर रात्रि छह से अधिक की संख्या में हथियारबंद उग्रवादी पहुंचे और आगजनी की घटना को अंजाम दिया।
पुलिस घटना की जानकारी जुटाने के बाद आगजनी की घटना में शामिल उग्रवादियों के धड़-पकड़ को लेकर अभियान में जुट गई है।
घटना को अंजाम देने वाले उग्रवादियों ने घटनास्थल पर PLFI उग्रवादी संगठन के नाम पर हस्तलिखित पोस्टर भी छोड़ा है, जिसमें संवेदक सहित कोयला कारोबारियों को धमकी दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल करने में जुटी है।