चतरा: चतरा जिले के सदर थाना पुलिस ने पांच अपराधियों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में मोहम्मद तालिब उर्फ राजा, मोहम्मद सरहद, मोहम्मद अजहर, संजय यादव उर्फ टुन्नी और फिरोज हसन शामिल है।
इनके पास से अवैध ब्राउन शुगर 7.56 ग्राम, पांच हजार 960 रुपया ,चार मोबाइल और एक बाइक बरामद किया है।
चतरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के महुआ चौक के पास कुछ लोग ब्राउन शुगर पीने और बेचने का काम कर रहे हैं।
सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई छापेमारी के क्रम में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।