चतरा में अंतर्राज्यीय लूट गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, ट्रक बरामद

News Aroma Media
2 Min Read

चतरा: पुलिस ने लूट लिए गए कोयला लदे ट्रक को बरामद कर लिया है। साथ ही साथ लूट कांड में संलिप्त तीन अपराधियों को साक्ष्य के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

अपराधियों के पास से एक बाइक, तीन मोबाइल और दस हजार रुपये मिले हैं। गिरफ्तार अपराधी अंतरराज्यीय हैं और उनके खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त में बिहार के गया जिला के घनगाई थाना क्षेत्र के गोसाईं पेसरा निवासी संदीप पासवान, दूसरा इसी थाना क्षेत्र के लहुअरी गांव निवासी बिनोद कुमार उर्फ बीरू डॉन और तीसरा बिहार के गया जिला स्थित छकरबंधा थाना क्षेत्र स्थित तरचुंआ गांव निवासी रविरंजन सिंह का नाम शामिल है।

पुलिस निरीक्षक प्रमोद पांडेय ने शनिवार को बताया कि आम्रपाली कोल परियोजना से आठ मार्च कोयला लदा ट्रक सोनभद्र के लिए निकला था लेकिन रास्ते ही लरबनवा के पास बोलेरो सवार अपराधियों ने ट्रक चालक की पिटाई कर उसे जंगल में छोड़ दिया और ट्रक का अगवा कर लिए।

घटना की प्राथमिकी वशिष्ठ नगर थाना में दर्ज किया गया था। एसपी ने छापेमारी के लिए टीम का गठन किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

गठित टीम का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुमार पांडेय कर रहे थे। छापेमारी दल में वशिष्ठ नगर थाना प्रभारी गुलाम सरवर, ओम शरण, दीपक रजक समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे।

Share This Article