चतरा: सदर थाना क्षेत्र के आरा पंचायत स्थित चौर गांव में रविवार को पड़ोसी की पत्नी के साथ इश्क फरमाना युवक को महंगा पड़ गया।
घटना से आक्रोशित पति ने पत्नी के प्रेमी को ही नहीं बल्कि, उसकी माता सहित अन्य परिजनों को भी लाठी डंडों से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना में पीटने वाले पक्ष से भी दो लोग मामूली रूप से घायल हुए
घटना में पीटने वाले पक्ष से भी दो लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं।
लाठी बाजी की इस घटना में घायल लोगों को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल महिला के प्रेमी और उसकी मां को हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बसंती देवी ने बताया कि दोनों में होली के दिन ही विवाद हुआ था लेकिन ग्रामीणों ने मामले को शांत करा दिया।
ऐसे में रविवार को जब अधिकांश लोग खेतों में काम करने गए थे, इसी बीच दोनों में विवाद हो गया। मारपीट में चार लोग घायल हो गये।