चतरा: चतरा जिले की पुलिस ने अफीम तस्करी के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में बिहार के गया निवासी बुधन कुमार और ब्रम्हदेव कुमार शामिल हैं।
उनके पास से दो स्टील के केन में कुल 5.166 किलोग्राम अफीम, हीरो होंडा बाइक और ढाई सौ रुपये बरामद हुआ है।
चतरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने शनिवार को बताया कि करके गुप्त सूचना मिली थी कि राजपुर थाना क्षेत्र के लुटुदाग गांव से कोल्हैया के तरफ से अफीम तस्कर अफीम लेकर आने वाले हैं।
सूचना के बाद एक छापेमारी टीम का गठन किया गया टीम ने कार्रवाई करते हुए अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया।
इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। छापेमारी टीम में विकास पासवान राजेश कुमार शर्मा सहित सशस्त्र बल शामिल थे।