चतरा: चतरा जिले की सदर थाना पुलिस ने शहर में सक्रिय बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपितों के नाम बबलू कुमार सिंह और मुकेश कुमार पाठक है। इनके पास से बिना नंबर की एक बाइक बरामद की गई है।
चतरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के ऊंटा स्थित डूबा मैदान में दो व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की बाइक से घूम रहे हैं।
सूचना के बाद पुलिस की ओर से उक्त स्थान पर छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में एक बाइक के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
दोनों ने शहर से अन्य कई बाइक चोरी की घटनाओं में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पूछताछ की जा रही है।