घर की लिपाई-पुताई के लिए मिट्टी लाने गया था किशोर, मिट्टी के खदान में दबने से मौत

News Update
1 Min Read

Death due to Getting Buried in mud Mine: चतरा जिले के लावालौंग थाना (Lavalong police station) अंर्तगत सिलदाग पंचायत के सुदूरवर्ती गांव बनवार में मिट्टी के खदान में दबने से एक किशोर की मौत (Death) हो गई।

मृतक की पहचान ग्राम बनवार निवासी केशव यादव के 14 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार Ayush  दीपावली के अवसर पर घर की लिपाई-पुताई के लिए काली मिट्टी लाने दलदलिया नदी किनारे स्थित खदान के पास गया था।

आयुष खदान के अंदर घुसकर मिट्टी खुदाई कर रहा था। इसी दौरान अचानक खदान धंस जाने से उसकी मौत हो गई। इधर बेटे की मौत (Death) की खबर सुनते ही परिवार और गांव में मातम पसर गया।

Share This Article