चतरा में यहां बतख निकालने तालाब में उतरे युवक की डूबकर हो गई मौत

Digital News
1 Min Read

चतरा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के कठौतिया भगवानदास गांव में तालाब में डूबकर एक युवक की मौत का मामला सामने आया है।

बताया गया कि युवक बतख निकालने बीच तालाब में चला गया था और थक जाने की वजह से वो तैर नहीं सका।

इसके बाद डूबकर मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची।

इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से युवक के शव को तालाब से बाहर निकाला गया।

पुलिस ने सदर अस्पताल में पोस्टमाॅर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

क्या कहते हैं प्रत्यक्षदर्शी

मृतक की पहचान कठौतिया भगवानदास गांव निवासी रतन भुइंया के पुत्र राजू भुइंया (35) के रूप में की गई।

बताया जाता है कि राजू भुइंया घर के सामने स्थित तालाब में बतख निकालने घुसा था। इसी दौरान तैरते-तैरते वह तालाब के बीच में चला गया।

प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक, राजू तालाब के एक छोर से तैरते हुए तालाब के बीच में चला गया। इसके बाद वह थक गया और तैर नहीं पाया।

इस वजह से वह पानी में डूब गया। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी।

Share This Article