चतरा में ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

Digital News
1 Min Read

चतरा: चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के गांगपुर चौक के पास से तीन ब्राऊन शुगर तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में विक्रम सिंह, मुकेश दांगी और प्रेम दांगी शामिल है।

इन तीनों अपराधियों के पास से दो पिस्टल, 40 गोली, 45 ग्राम ब्राउन शुगर, 1.60 किलो गांजा सहित कई अन्य सामान बरामद किये गये है।

चतरा एसपी राकेश रंजन ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गिद्धौर थाना क्षेत्र के चंदाबांध के पास एक कार और मोटरसाइकिल खड़ी है।

इसमें अफीम, गांजा और ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करने वाले अपराधी है। सूचना के आधार पर सिमरिया एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी की गई।

पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो तस्करों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी। तस्कर फायरिंग करते हुए भागने लगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

जिसके बाद पुलिस की टीम ने पीछा करते हुए सभी अपराधियों को गिद्धौर थाना क्षेत्र के गांगपुर चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया।

Share This Article