चतरा के नए DDC अमरेंद्र सिन्हा ने संभाला पदभार

News Update
1 Min Read

DDC Amarendra Sinha took charge: DDC अमरेंद्र कुमार सिन्हा (DDC Amarendra Sinha) ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। वे चतरा के 25वें उप विकास आयुक्त बने हैं।

निवर्तमान DDC Pawan Kumar Mandal से उन्होंने पदभार लिया। कार्यालय कक्ष में दोनों अधिकारियों ने एक-दूसरे को गुलदस्ता भेंट किया।

वर्तमान विकास कार्यों में तेजी लाऊंगा: अमरेंद्र

पदभार सौंपने के बाद निवर्तमान DDC पवन कुमार मंडल ने चतरा के लोगों की तारीफ की और कहा कि यहां के लोग बहुत अच्छे हैं।

अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि मैं वर्तमान विकास कार्यों में तेजी लाऊंगा और अधिकारियों व कर्मियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर पारदर्शी विकास करने का प्रयास करूंगा। फिलहाल, विधानसभा चुनाव (Assembly elections) को लेकर व्यस्तता रहेगी।

Share This Article