Fake liquor was being sold : Chaibasa जिले में सोमवार को अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़ हुआ। दरअसल यहां अवैध शराब लेकर जा रहे सरकारी शराब दुकान (Wine Shop) के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया।
Mufussil Police Station क्षेत्र में चार जगहों पर अवैध मिनी शराब Factory का खुलासा हुआ है। इन सभी अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री से सरकारी शराब दुकानों में सभी ब्रांड की नकली शराबी भेजी जाती थी।