धनबाद: मैथन (Maithan) गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र के एग्यारकुण्ड सियारकनाली (Agyarkund Siyarknali) गांव में एक नाबालिग (Minor) खुशी कुमारी (17) ने अपने घर पर ओढ़नी से गले में फंदा बनाकर आत्महत्या (Dhanbad Suicide) कर ली।
घटना कल यानी 13 नवंबर की दोपहर लगभग 3 बजे की है। मां फेलू देवी ने बताया कि खुशी घर पर थी। और आंगन में बर्तन धो रही थी। उसके पिता शिवशंकर बाउरी काम के लिये घर से बाहर गए हुए थे।
जैसे ही बर्तन धोकर अंदर गयी तो उसने घर का दरवाजा बंद कर दिया था। आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं मिला।
धक्का देकर दरवाजा खोला गया तो देखा कि वह फंदे से झूल रही है। उसे फंदे से उतार कर अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पड़ोसी राहुल बाउरी पर आत्महत्या के लिये मजबूर करने का आरोप
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिये धनबाद (Dhanbad) भेज दिया है। पिता शिवशंकर बाउरी ने पड़ोसी राहुल बाउरी पर आत्महत्या के लिये मजबूर करने का आरोप लगाया है।
पिता ने कहा कि तीन साल से उसकी बेटी का राहुल से प्रेम प्रसंग (Affair) चल रहा था। परंतु वह शादी करने से इंकार कर रहा था। परिजनों ने भी बताया कि खुशी व राहुल पिछले तीन साल से एक दूसरे को चाहते थे।
दोनों शादी भी करना चाहते थे। मगर राहुल के पिता ECL कर्मी सुनील बाउरी को मंजूर नहीं था। लड़की के पिता शिवशंकर बाउरी ने बताया कि उन्होंने पांच माह पहले राहुल के खिलाफ गलफरबाड़ी OP में FIR दर्ज कराई थी। उसे जेल जाना पड़ा, मगर डेढ़ माह बाद ही बेल पर बाहर आ गया।
तब से वह उनकी बेटी को लगातार प्रताड़ित (Torturing) करने लगा था। दुर्गापूजा में एग्यारकुण्ड मेले से वह बेटी को जबरन भगा कर भी ले गया था।
किसी तरह उसे वापस लाया गया था। राहुल के पिता को जानकारी दी और दोनों की शादी कर देने का आग्रह किया। लेकिन वह नहीं माने। बेटी की दूसरी जगह शादी तय कर दी तो राहुल ने वह भी तुड़वा दिया।
12 नवंबर की रात राहुल ने फोन पर बेटी से बात की थी
12 नवंबर की रात राहुल ने फोन पर बेटी से बात की थी। तब से वह गुमशुम थी और 13 नवंबर की दोपहर उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया।
मां और पिता की वह इकलौती बेटी थी। अब उनके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं बचा। कहा कि अपनी बेटी की मौत के जिम्मेदार राहुल और उसके परिजन को किसी भी कीमत पर सजा दिला कर ही रहेंगे।