Special Brief Revision Program of Voter List : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार (Ravi Kumar) ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में चल रहे मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की सूची प्रकाशन की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2024 तक बढ़ा दी गयी है। पहले यह आखिरी तिथि 5 जनवरी 2024 थी।
उन्होंने सभी जिलों के उपायुक्तों-जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से बुधवार को वर्चुअल बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने मतदाता पंजीकरण कार्य में संलग्न राज्य के अन्य सभी पदाधिकारियों, कर्मचारियों, राजनीतिक दलों एवं आम नागरिकों से अपील की है कि जो पात्र मतदाता किसी भी कारण से अभी भी पंजीकरण से छूटे हुए हैं, वह बढ़ी तिथि का लाभ लें।
वोटर हेल्पलाइन ऐप या वोटर पोर्टल अपना सकते हैं मतदाता पंजीकरण के लिए
पंजीकरण या शिफ्टिंग से जुड़े आवेदन यथाशीघ्र समर्पित करें, ताकि बदलाव मतदाता सूची में दर्ज कराया जा सके। इसके लिए अपने बीएलओ से संपर्क करें।
लोग चाहें तो Voter Helpline App or Voter Portal जैसे ऑनलाइन माध्यम भी मतदाता पंजीकरण के लिए अपना सकते हैं। इस दौरान ओएसडी गीता चौबे, निर्वाचन पदाधिकारी मुख्यालय संजय कुमार, अवर सचिव सुनील कुमार सिंह सहित निर्वाचन कार्यालय के सभी उपस्थित अधिकारी थे।