Illegal Goods and Cash Seized In Jharkhand: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी K. Ravi Kumar ने कहा है कि विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में मतदान प्रतिशत और मतदान की गति बढ़ाने पर फोकस किया जा रहा है।
इसके लिए मतदान कर्मियों (Polling Personnel) को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शनिवार से मतदाता सूचना पर्ची हर मतदाता तक पहुंचाने का कार्य़ शुरू होगा। उन्हाेंने गुरुवार को यह जानकारी निर्वाचन सदन, धुर्वा में पत्रकाराें से बातचीत में दी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पांच नवंबर तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी। इस दौरान अपने ठिकाने पर अनुपस्थित मतदाता, जिनका निधन हो चुका हो या जो किसी दूसरे स्थान पर चले गये हों, उनकी मतदाता सूचना पर्ची पांच नवंबर के बाद निर्वाचन पदाधिकारी के पास जमा कराना होता है। उस सूचना पर्ची का गलत उपयोग रोकने के लिए उसकी गिनती कर सीलबंद कर दिया जाता है।
शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है नामांकन
उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदाता सूचना पर्ची में अंकित पार्ट नंबर और सीरियल नंबर को नोट कर ही मतदान करने जायें।
मतदाता सूचना पर्ची पर अंकित पार्ट नंबर और सीरियल नंबर को घेरे के भीतर दर्शाया जाएगा। सीरियल नंबर से मतदाताओं का नाम खोजने में समय जाया नहीं होगा। वहीं पार्ट नंबर से सही कतार में खड़ा होने की सहूलियत होगी।
क्योंकि नाम से मतदाता की जानकारी खोजने में काफी समय बर्बाद होता है और उसका असर मतदान की गति पर भी पड़ता है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से एक मतदाता महज डेढ़ मिनट के भीतर मतदान की पूरी प्रक्रिया पूरी कर लेगा। इससे मतदान समय काफी कम हो जाएगा और मतदाता अनावश्यक परेशानी से भी बच सकेंगे।
उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता (Model code of Conduct) लागू होने के बाद से अब तक लगभग 27 करोड़ के अवैध सामान और नकदी जब्त किये गये हैं। उन्होंने कहा कि नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है। प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है।