Ranchi Political News: कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता आलमगीर आलम (Alamgir Alam) हेमंत कैबिनेट में संसदीय कार्य मंत्रालय की जिम्मेदारी निभा रहे थे। झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने भी आगामी विधानसभा सत्र को देखते हुए संसदीय कार्य मंत्रालय की जिम्मेदारी दी है। इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
गौरतलब है कि चंपई सोरेन सरकार 5 फरवरी को विधानसभा (Assembly) में अपना बहुमत साबित करेगी। सरकार को विश्वास मत हासिल होने के बाद अन्य मंत्रियों की शपथ और मंत्रालयों का बंटवारा होगा।