रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो गये। उनकी अगुवाई में 26 सितंबर को विभिन्न दलों के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलेगा।
प्रतिनिधिमंडल शाम चार बजे उन्हें गृहमंत्री से मिलकर उन्हें जातीय जनगणना व जनगणना में सरना धर्म कोड को शामिल करने की मांग से संबंधित ज्ञापन भी सौंपेगा।
साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य में नक्सल प्रभावित जिलों को घटाने के मामले पर भी अपनी आपत्ति दर्ज करायेंगे।
गृहमंत्री से मिलने वालों में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, राजद से सत्यानंद भोक्ता, आजसू से सुदेश महतो, माले से विनोद सिंह, सीपीआइ से भुवनेश्वर प्रसाद मेहता एवं सीपीएम से सुरेश मुंडा शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम एवं प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर पिछले दो दिनों से दिल्ली में ही हैं।
वहीं, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो 26 सितंबर को दिल्ली जायेंगे।