रांची: राजधानी रांची के ऑड्रे हाउस (Ranchi Audrey House) में तीन से रविवार तक राज्यस्तरीय कला एवं शिल्प प्रदर्शनी और बिक्री कार्यक्रम (Arts & Crafts Exhibition and Sales Program) का आयोजन किया गया था।
इसमें 24 जिलों के सरकारी स्कूलों के बच्चों द्वारा तैयार शिल्प कला और रचनात्मक सामग्रियों की प्रदर्शनी और बिक्री की गई।
7 पेंटिंग बनाने का आर्डर भी मिल गया
प्रदर्शनी सह बिक्री कार्यक्रम में रविवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कांके की छात्रा रितिका कुमारी और गायत्री कुमारी द्वारा बनाई गयी मनमोहक पेंटिंग को दस हजार रुपये में खरीदा गया।
इतना ही नहीं, इन बच्चियों की प्रतिभा को देखते हुए इन्हें और 7 पेंटिंग बनाने का आर्डर भी मिल गया है। राज्य के सरकारी स्कूल के प्रतिभावान बच्चों की कला को शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (Department of Education and Literacy) के पहल से मंच देने का कार्य किया जा रहा है।