दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कॉलेज मोड़ के पास बीती रात को शिकारीपाड़ा के पुलिस की गश्ती दल के द्वारा चिप्स लदे एवं बिना चालान के एक ओवरलोड ट्रक बीआर 10 जीबी 6677 को जप्त कर थाना परिसर में रखा है।
इस मामले में पुलिस ने बिहार के भागलपुर जिला के कजरावली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के चालक अमर कुमार एवं खलासी सागर पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
मामले में पूछताछ के बाद कुल पांच आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पुलिस छानबीन में जुट गई है।
इसमें चालक, खलासी समेत डॉ आशीष बर्णवाल समेत अन्य दो अज्ञात के खिलाफ कांड संख्या- 102/20 धारा 323, 341, 342, 353, 379, 414, 504, 506,120 बी एवं 4/54 झारखंड लघु खनिज समानुदान नियमावली 2004 तथा 33 भारतीय वन अधिनियम एवं 3 झारखंड खनिज परागमन चालान विनिमनव 2005 के तहत इन पांचों अभियुक्तों के विरुद्ध शिकारीपाड़ा थाने में मामला दर्ज कर किया गया है।
इन पांचों में से दो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत दुमका भेज दिया गया है। वहीं एक नामजद अभियुक्त डॉ आशीष बर्णवाल फरार है एवं दो अज्ञात है।