क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड से बचिए, झारखंड CID की इस गाइडलाइन को पढ़िए…

साइबर DSP नेहा बाला से शनिवार को मिली जानकारी के मुताबिक, जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि इन दिनों साइबर अपराधियों की ओर से क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित फ्रॉड किये जाने की सूचना प्राप्त हो रही है

News Aroma Media
2 Min Read

रांची : आम लोगों को क्रिप्टोकरेंसी फ्रॉड (Cryptocurrency Fraud) से बचने के लिए अपराध अनुसंधान विभाग (CID) ने शनिवार को गाइडलाइन जारी की है। इसमें लोगों को कुछ खास हिदायतें दी गई हैं, ताकि वे फ्रॉड से बच सकें।

साइबर DSP नेहा बाला (Cyber ​​DSP Neha Bala) से शनिवार को मिली जानकारी के मुताबिक, जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि इन दिनों साइबर अपराधियों की ओर से क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित फ्रॉड किये जाने की सूचना प्राप्त हो रही है।

SMS के माध्यम से कोई अनजान लिंक प्राप्त होने पर उस पर क्लिक न करें

इस अपराध को करने के लिए साइबर अपराधी लोगों से Whatsapp और Telegram के माध्यम से संपर्क में आते हैं। लोगों से दोस्ती और शादी का झांसा देकर अपने बातों में फंसाते हैं। फिर अलग-अलग बैंक खातों में और क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट एड्रेस में बैंक या क्रिप्टो वॉलेट से पैसे डालने के लिए कहते हैं।

किसी भी अनजान इंटरनेशनल, वर्चुअल नंबर से Whatsapp Message आने पर उनकी बातों में आकर पैसों का आदान प्रदान करने से बचें। SMS के माध्यम से कोई अनजान लिंक प्राप्त होने पर उस पर क्लिक न करें।

निवेश के नाम पर अनजान बैंक खातों और क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट में पैसे निवेश करने से बचें। किसी भी फ्रॉड का शिकार होने पर साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 या www cybercrime dot gov dot इन पर रिपोर्ट करें।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article