रांची : झारखंड के क्रिमिनल इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट (CID) ने राज्य के सभी पुलिस पदाधिकारियों और अन्य कर्मियों को यह निर्देश जारी किया है कि सभी बाल विवाह मुक्त भारत अभियान (Child Marriage Free India Campaign) के तहत शपथ दिलवाने में मदद करें।
SSP और SP को लिखा गया है पत्र
इस संबंध में CID ने सभी जिलों के SSP व SP को पत्र लिखा है। बताया है कि कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन के तहत पूरे भारत में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत झारखंड में चाइल्ड राइट्स फाउंडेशन (Child Rights Foundation) द्वारा जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।
अपने-अपने जिलों में पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को जागरुकता कार्यक्रम (Awareness Program) में सहयोग करने का आदेश दें।
झारखंड में बाल विवाह के आंकड़े
प्राप्त आंकड़ों से यह पता चलता है कि झारखंड में पिछले साढ़े पांच साल में बाल विवाह के 34 मामले सामने आए हैं। साल 2018 में 7, 2019 में 3, साल 2020 में 6, साल 2021 में 7, साल 2022 में 5 और साल 2023 में जून महीने तक 6 मामले प्रकाश में आए हैं। बाल विवाह में शामिल 70 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया है।