झारखंड सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस तरह करें डाउनलोड

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग ने सातवीं से दसवीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।

उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड झारखंड लोक सेवा आयोग के डायरेक्ट लिंक https://onlinejpsc.com/jpcombine/login.php से डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ देना होगा। इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा।

उल्लेखनीय है कि आयोग की ओर से आयोजित होने जा रही इस परीक्षा से लगभग डेढ़ लाख से अधिक आवेदन रिजेक्ट किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि आयोग की ओर से आयोजित होने जा रही इस परीक्षा से लगभग डेढ़ लाख से अधिक आवेदन रिजेक्ट किए गए हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

आयोग की ओर से रिजेक्टेड कैंडिडेट की सूची 700 से अधिक पन्नों की पीडीएफ में जारी की गई है।

झारखंड लोक सेवा आयोग ने उम्मीदवारों को स्पष्ट रूप से कहा है कि रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालने के बाद अगर एडमिट कार्ड नहीं दिख रहा है तो उम्मीदवारों को रिजेक्टेड लिस्ट में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर देखना चाहिए।

आयोग की ओर से जो रिजेक्टेड उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है उसमें आवेदन रिजेक्ट होने के कई कारण दिए गए हैं, जिसमें ओवर ऐज, इनकंप्लीट फॉर्म, रजिस्ट्रेशन फीस नहीं देना प्रमुख हैं।

मालूम हो कि आगामी 19 सितंबर को संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा राज्य के 24 जिलों में बनाए गए केंद्र में ली जाएगी।

यह परीक्षा दो पाली में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:00 से 12:00 और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 से 4:00 बजे के बीच होगी।

Share This Article