कोडरमा : कोडरमा (Koderma) में एक स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र को उसके सहपाठी ही मिलकर ब्लैकमेल करने लगे। सभी दोस्तों की तस्वीर जमा करने के नाम पर उससे उसकी एक तस्वीर मांगी।
पीड़ित छात्र की तस्वीर लेने के बाद आरोपी सहपाठियों ने एक अन्य लड़की की तस्वीर के साथ एडिट करके अश्लील तस्वीर (Obscene Picture) बना दी और उससे रुपये मांगने लगे।आरोपी छात्रों ने दो हफ्ते में पीड़ित छात्र को ब्लैकमेल कर करीब 50 हजार रुपये वसूल चुके थे।
आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस
बताया जाता है कि इस कांड से पीड़ित डिप्रेस्ड होकर आत्महत्या (Suicide) के बारे सोचने लगा था। इसी बीच पीड़ित छात्र की मां ने बेटे को परेशान देख उससे पूछताछ की, तो उसने सारी बात बता दी। इसका पता चलने पर पिता ने झुमरीतिलैया थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी।
इस दौरान आरोपित लड़कों ने पैसे लेकर पीड़ित को गझंडी बुलाया। वहां पुलिस ने जाल बिछाकर स्कूटी सवार तीन आरोपित नाबालिग को दबोच लिया।
उनकी निशानदेही पर चौथे आरोपित को झुमरीतिलैया से दबोच लिया। पुलिस चारों आरोपितों से पूछताछ कर रही है।