CM हेमंत ने PM मोदी से 1.36 लाख करोड़ लौटने की फिर की मांग

Digital News
1 Min Read

CM Hemant again demanded the return from PM Modi : मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिन में 10.30 बजे Social Media पर एक महत्वपूर्ण पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) द्वारा जारी पोस्टर शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से झारखंड का 1.36 लाख करोड़ बकाया राशि लौटाने की मांग की है।

लिखा है कि कल (2 October) को जब प्रधानमंत्री झारखंड में होंगे, तो हमारा हक हमें लौटाएंगे। इसका मुझे पूर्ण विश्वास है। हेमंत सोरेन ने आगे लिखा है कि यह हक समस्त झारखंडियों का है।

यह हमारी मेहनत और हमारी जमीन का पैसा है। इसे मांगने के कारण ही मुझे बिना किसी कारण जेल में डाला गया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 अक्टूबर को झारखंड के हजारीबाग में आ रहे हैं।

JMM ने विज्ञापन जारी कर पूछा है सवाल

उल्लेखनीय है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मंगलवार को एक विज्ञापन जारी किया है। विज्ञापन रांची से प्रकाशित तमाम अखबारों में है। इसमें झामुमो ने सवाल उठाया है कि झारखंड का जो 1.36 लाख करोड़ केंद्र सरकार पर बकाया है, वह कब मिलेगा।

Share This Article