CM Hemant reached Delhi: बुधवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली पहुंचे और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर मुलाकात की।
जानकारी के मुताबिक, सोरेन ने झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में ‘इंडिया’ एलायंस के बीच सीट शेयरिंग, सीटों की अदला-बदली और अन्य साथी दलों को सीटें देने के मुद्दे पर बातचीत की।
अभी मुख्यमंत्री के दिल्ली में ही रहने की संभावना है और वह चुनावी मुद्दों पर बातचीत जारी रखेंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी और गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन भी थीं।
कांग्रेस की 33 सीटों की डिमांड
झामुमो कांग्रेस को वर्तमान सीटिंग सीटों के अलावा गत विधानसभा चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे सीटें देने को तैयार है। कांग्रेस की ओर से 33 सीटों की डिमांड की बात कही जा रही है।
गठबंधन के दो अन्य सहयोगी दल राजद और माले को भी सीटें देनी है। यह भी संभव है कि पहले दौर की बातचीत के बाद फाइनल राजद एवं माले के साथ बैठकर होगी। उसके बाद सीटों के तालमेल का अंतिम पिक्चर सामने आएगा।
कांग्रेस पर सहयोगियों का दबाव संभव
ऐसा माना जा रहा है कि हरियाणा चुनाव में हार के बाद इंडिया गठबंधन के सहयोगियों का कांग्रेस पर दबाव संभव है। पहले भी गठबंधन के सहयोगियों ने कांग्रेस पर उनकी अनदेखी का आरोप लगाया था।
इसमें सबसे आगे आप, टीएमसी, शिवसेना उद्धव गुट रही थी। कहा था कि कांग्रेस की हार किस कारण हुई क्योंकि उसने सहयोगियों को सहयोग नहीं किया।