CM हेमंत सोरेन ने सरहुल पर्व पर 2 दिवसीय राजकीय अवकाश किया घोषित

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड की संस्कृति एवं परंपराओं की गौरवशाली धरोहर को हम सहेजते आये हैं और सदैव सहेजेंगे। जय सरना, जय झारखंड

News Update
1 Min Read
#image_title

Sarhul festival Holiday: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरहुल (Sarhul ) पर्व पर झारखंड में दो दिवसीय राजकीय अवकाश घोषित किया है।

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को सोशल मीडिया X पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी।

हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने लिखा कि पिछले कई वर्षों से सरहुल के अवसर पर दो दिन के राजकीय अवकाश की मांग उठ रही थी।

आदिवासी समाज के इस महा पावन पर्व के महत्व को देखते हुए इस वर्ष से दो दिन का राजकीय अवकाश घोषित किया जाता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड की संस्कृति एवं परंपराओं की गौरवशाली धरोहर को हम सहेजते आये हैं और सदैव सहेजेंगे। जय सरना, जय झारखंड।

- Advertisement -
sikkim-ad

Share This Article