Fill 30,000 vacant posts in various departments in jharkhnad: मंगलवार को मुख्यमंत्री (CM) हेमंत सोरेन ने विभिन्न विभागों में चल रही नियुक्ति प्रक्रिया की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सितंबर के अंत तक विभिन्न विभागों में लगभग 30 हजार रिक्त पदों पर भरने का लक्ष्य दिया।
कहा कि सरकारी कार्यालयों में मानव संसाधन की कमी से सरकार द्वारा जनहित में संचालित योजनाओं पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, इसलिए सभी नियुक्तियां निर्धारित समय के अंदर पूरी हों, ताकि ऐसी समस्या न आए।
बैठक में मुख्य सचिव एल खियांग्ते, CM के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव, गृह विभाग वंदना दादेल, डीजीपी अजय कुमार सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
पुलिसकर्मियों की नियुक्ति में लाएं तेजी
CM ने अधिकारियों को 5000 पुलिसकर्मी और 583 उत्पाद सिपाही नियुक्ति प्रक्रियाओं में भी तेजी लाने के लिए कहा।
बैठक में CM को बताया गया कि 583 उत्पाद सिपाही की दौड़ प्रक्रिया जुलाई 2024 और 5000 पुलिस बहाली की दौड़ प्रक्रिया 15 अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी।
इन मंत्रियों ने ग्रहण किया पदभार
सरकार के जिन मंत्रियों ने मंगलवार को पदभार संभाल लिया, उनमें उच्च एवं तकनीकि शिक्षा मंत्री चंपाई सोरेन, वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण मंत्री बन्ना गुप्ता, उत्पाद एवं मद्य मंत्री बैद्यनाथ राम,
परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ, कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, श्रम एवं उद्योग मंत्री सत्यानंद भोक्ता, ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री
मिथिलेश कुमार ठाकुर, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री बेबी देवी और कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री दीपिका पांडेय सिंह शामिल हैं।