In its first cabinet meeting : सोमवार को विधानसभा (Vidan sabha) में विश्वास मत हासिल करने और Cabinet के विस्तार के बाद देर शाम हेमंत सोरेन ने कैबिनेट की मीटिंग की।
बैठक में सरकार ने विस्थापन आयोग गठन करने का निर्णय लिया। यह जानकारी मुख्यमंत्री (CM) ने बैठक के बाद मीडियाकर्मियों को दी। कहा है कि राज्य में विस्थापितों के लिए अभी तक कोई नीति नहीं थी।
विस्थापितों का होगा सामाजिक और आर्थिक सर्वेक्षण
सभी विस्थापित लोगों का आर्थिक और सामाजिक सर्वेक्षण भी किया जाएगा। हेमंत ने कहा, राज्य में अब तक कितने लोग विस्थापित हुए, विशेषकर खनन से
यहां के लोगों ने क्या खोया और क्या पाया इसका मसौदा भी तैयार किया जाएगा। सरकार जल्द ही इसे लेकर एक नीति बनाएगी।
सहायक पुलिसकर्मी ना करें धरना प्रदर्शन
रांची में में धरने पर बैठे सहायक पुलिस कर्मियों से मुख्यमंत्री ने अपील की है कि धरना प्रदर्शन की जरूरत नहीं है। नए मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों को लेकर हेमंत ने कहा, वे अपने-अपने विभागों के कामों में तेजी लाएं।
गौरतलब है कि 29 दिसंबर 2019 में सीएम पद की शपथ लेने के बाद हेमंत ने भी जब कैबिनेट का विस्तार किया, तो 11 मंत्री ही बनाए गए।
चंपाई सरकार भी केवल 11 मंत्री के सहारे चली। इस बार 12वां मंत्री देकर सरकार का कोटा पूरा किया गया है।