रांची : Congress के पूर्व अध्यक्ष (Former Chairman) राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त करने पर पूरे देश में हलचल मची हुई है।
इसे लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री (Chief Minister) हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने भी प्रतिक्रिया दी है।
कहा कि ‘श्री राहुल गांधी जी की अयोग्यता मामले ने प्रदर्शित किया कि कैसे राजनीतिक मतभेद अब सत्तारूढ़ केंद्र सरकार (Central Government) के लिए बदले की लड़ाई है।
The disqualification of Loksabha membership of Shri @RahulGandhi’ ji demonstrates how political differences are now vendetta battles for ruling Central Govt. In today’s Amrit Kaal Opposition leaders are unilateral targets of BJP, being coerced & silenced using every tool of power
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) March 24, 2023
न्यू इंडिया में अमृत काल
आज के अमृत काल में सत्ता के हर हथकंडे का इस्तेमाल कर विपक्ष के नेता BJP के एकतरफा निशाने पर हैं।
यह स्पष्ट है कि न्यू इंडिया (New India) में अमृत काल केवल भाजपा के नेताओं और सदस्यों पर लागू होता है।
इस देश के पूरे विपक्ष और नागरिकों के लिए यह आपतकाल है।’