Ranchi Teachers Reinstatement : हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) के 4 साल पूरे होने जा रहे हैं। सरकार खाली पदों को भरने के प्रति सजग और सक्रिय दिख रही है।
29 दिसंबर को CM हेमंत सोरेन 7 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र (Appointment letter) सौंपने वाले हैं। इसमें भी हाई स्कूलों शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलेगा। एक साल में पांच हजार से अधिक हाई स्कूलों के शिक्षकों की नियुक्ति पूरी हो जाएगी।
12 से 30 जनवरी तक परीक्षा
यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो राज्य में 26,001 शिक्षकों (Assistant Professor) की की बहाली शीघ्र हो जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग JSSC ने 12 जनवरी से 30 जनवरी 2024 तक परीक्षा लेने की घोषणा की है।
यह उल्लेखनीय है कि हेमंत सरकार का पिछले दो साल से ड्रीम प्रोजेक्ट उत्कृष्ट विद्यालय (School of Excellence) 2023 से शुरू है। 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में पढ़ाई शुरू हो गई।
2030 तक पूर्ण रूप से इन स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होने लगेगी। वर्ष 2024 से हर साल एक क्लास में पूरी तरीके से अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई की व्यवस्था लागू हो जाएगी।
इन उम्मीदवारों को मिलेगा परीक्षा देने का मौका
गौरतलब है कि प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के सहायक आचार्यों की नियुक्ति में 2016 शिक्षक पात्रता परीक्षा पास अभ्यर्थियों को पहली बार मौका मिला है, जबकि 2013 टेट के बचे अभ्यर्थी भी इसके लिए आवेदन किए हैं।
ऐसे करीब एक लाख अभ्यर्थियों को इसमें मौका मिला है, जो पिछले सात साल से नहीं मिला था।
आकलन परीक्षा में 30,953 पर शिक्षक पास
यह भी महत्वपूर्ण बात है कि राज्य के 41,453 प्रशिक्षित पारा शिक्षकों के लिए आकलन परीक्षा (Assessment Test) हुई। इसमें 30,953 पारा शिक्षक सफल रहे। 10,500 पारा शिक्षक सफल नहीं हो सके।
इन पारा शिक्षकों को दूसरी आकलन परीक्षा में शामिल होना होगा। आकलन परीक्षा में सफल पारा शिक्षकों के मानदेय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी होनी है।