आज स्किल कॉन्क्लेव में 129 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे CM हेमंत

Digital News
2 Min Read

CM Hemant will lay the foundation stone : आज यानी सोमवार को धनबाद के बलियापुर हवाई पट्टी पर आयोजित झारखंड स्किल कॉन्क्लेव में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शिरकत करेंगे। इसी कार्यक्रम के दौरान वह 129 करोड़ 30 लाख 29 हजार 63 रुपए की 133 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। साथ ही 48 करोड़ 81 लाख 90 हजार 836 रुपए की 84 योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।

जॉब ऑफर लेटर का वितरण

मुख्यमंत्री धनबाद नगर निगम की 46.27 करोड़ की 76, भवन प्रमंडल की 2.09 करोड़ की 7 और पेयजल एवं स्वच्छता (यांत्रिक) प्रमंडल की 44.93 लाख की एक योजना का उद्घाटन करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा लाभुकों के बीच जॉब ऑफर लेटर का वितरण भी किया जाएगा। CM के कार्यक्रम को लेकर धनबाद DC माधवी मिश्रा ने कहा कि सोमवार को मुख्यमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम है। इसमें हजारों अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर लेटर प्रदान किया जाएगा।

इन योजनाओं का शिलान्यास

हेमंत सोरेन धनबाद नगर निगम की 44 करोड़ से अधिक की 83, ग्रामीण कार्य विभाग की 52.73 करोड़ की 20, पेयजल एवं स्वच्छता (यांत्रिक प्रमंडल) की 3.85 करोड़ की 10, झारखंड शिक्षा परियोजना की 9.93 करोड़ की 8, कल्याण विभाग की 1.29 करोड़ की 7, भवन प्रमंडल की 91 लाख की 3, पथ निर्माण विभाग की 5.50 करोड़ की एक एवं JSBCCL PIU की 11 करोड़ की एक योजना का शिलान्यास करेंगे।

Share This Article