झारखंड का CM शेर का बेटा है, न डरेगा और न झुकेगा, मंत्री हफीजुल अंसारी ने…

राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बार-बार ED की पूछताछ के मुद्दे पर गुरुवार को झारखंड के पर्यटन मंत्री हफीजुल अंसारी ने कहा कि यह सिर्फ सरकार को डिस्टर्ब करने की मंशा है।

Central Desk
1 Min Read

Jharkhand Political News: राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से बार-बार ED की पूछताछ के मुद्दे पर गुरुवार को झारखंड के पर्यटन मंत्री हफीजुल अंसारी ने कहा कि यह सिर्फ सरकार को Disturb करने की मंशा है।

हम लोग ED के आगे डरने- झुकने वाले नहीं हैं। दिशोम गुरु शिबू सोरेन (Shibu Soren) का बेटा शेर का बेटा है, न डरेगा और न झुकेगा।

ED से पूछताछ के दौरान मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया था कि जो कुछ पूछना है, पूछ लीजिए। फिर समय नहीं दे सकेंगे। राजनीतिक दबाव में ऐसा हो रहा है। सभी हेमंत के साथ हैं।

जानकारी देकर जाना चाहिए था CRPF को

CRPF पर केस के जवाब में मंत्री ने स्पष्ट कहा कि CRPF को वहां जाने की जरूरत नहीं थी।

कुछ होता तो जाना चाहिए थे। CRPF को Police के अधिकारियों को बताकर जाना चाहिए था। एक थाना से दूसरे थाना में जाने के लिए थानेदार को अनुमति लेनी होती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

बिना कुछ बताए CRPF पूरी फोर्स लेकर घुस गई। यह गलत हुआ था।

Share This Article