हेमंत के इस्तीफा के अगले दिन झारखंड बंद का आज दिखा व्यापक असर, बंद वापस…

गुरुवार के घोषित झारखंड बंद का सुबह-सुबह राज्य के कई जिलों में व्यापक असर दिखाई पड़ा।

News Aroma Media
1 Min Read

JHARKHAND CM RESIGN  : कल यानी बुधवार को ED ने जमीन घोटाले में हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था।

इसके पहले उन्होंने मुख्यमंत्री पद से रिजाइन कर दिया था। अगले दिन यानी आज गुरुवार के घोषित झारखंड बंद का सुबह-सुबह राज्य के कई जिलों में व्यापक असर दिखाई पड़ा।

किया जाएगा व्यापक आंदोलन

राज्य के तमाम आदिवासी संगठनों और हेमंत सोरेन के समर्थकों ने इस दौरान सड़क पर आगजनी के साथ ED के खिलाफ नारेबाजी की।

यह चेतावनी देते हुए बंद वापस ले लिया है कि अभी सिर्फ झांकी दिखाई है। हेमंत सोरेन को जल्द रिहा नहीं किया गया और ED अफसर व केंद्र सरकार ने लोकतंत्र के साथ खेलना बंद नहीं किया तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा।

Share This Article