धनबाद: धनबाद के बाघमारा कालेज के एक प्रोफेसर द्वारा इंटर की एक छात्रा को व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजना उस समय महंगा पड़ गया जब इसकी पोल छात्रा ने खुद कॉलेज में आकर स्वजनों के साथ खोल दी।
इसके बाद छात्रा के स्वजनों और कॉलेज के स्टूडेंट्स ने आरोपी प्रोफेसर की दौड़ा-दौड़ाकर जमकर कुटाई कर दी।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राचार्य कक्ष से ही शुरू हो गई कुटाई
दरअसल, मनोविज्ञान विभाग के प्रो अजय कुमार सिंह द्वारा कथित तौर पर इंटर की छात्रा को व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजा गया था।
प्रोफेसर की इस करतूत की जानकारी सार्वजनिक होते ही बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स के अलावा छात्रा के स्वजन प्राचार्य कक्ष में पहुंच गए।
यहां प्रोफेसर ने सिरे से छात्रा के आरोप को खारिज कर दिया।
इससे गुस्साए छात्रा के स्वजनों ने प्रोफेसर द्वारा भेजे गए मैसेज और आडियो उपस्थित लोगों को सुना डाला।
इसके बाद देखते ही देखते प्राचार्य कक्ष में ही प्रोफेसर की धुनाई शुरू हो गई।
प्रोफेसर वहां से किसी तरह बाहर भागे तो गुस्साई भीड़ भी उनके पीछे हो ली। इस बीच कालेज के मैदान में भी उनकी जमकर पिटाई हुई।