Jharkhand Combined Civil Services Examination: झारखंड संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा (द्वितीय) संशोधित नियमावली को गवर्नर क राधाकृष्णन (Radhakrishnan) ने ओके कर दिया है। इसके साथ ही कार्मिक, प्रशासनिक विभाग ने गजट अधिसूचना भी जारी कर दी है। इस नियमावली को द झारखंड कंबाइंड सिविल सर्विसेस एग्जामिनेशन (2 अमेंडमेंट) रूल्स 2023 कहा जाएगा।
अभ्यर्थियों की आयु की गणना
नई नियमावली के अनुसार, अब विज्ञापन वर्ष की पहली अगस्त की तिथि को न्यूनतम आयुसीमा 21 वर्ष व अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित की गई है। अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स 40 प्रतिशत है।
SC/ST के लिए 32 प्रतिशत, EBC के लिए 34 प्रतिशत, BC 2 के लिए 36.5 प्रतिशत PTG के लिए 30 प्रतिशत तथा ईडब्ल्यूएस के लिए 40 प्रतिशत क्वालिफाइंग मार्क्स निर्धारित है।
पेपर वन लैंग्वेज के मार्क्स नहीं जुड़ेंगे मेरिट में
मुख्य परीक्षा में पेपर वन लैंग्वेज (जेनरल हिंदी व जेनरल इंग्लिश) की परीक्षा होगी। इसमें अभ्यर्थी को क्यालिफाई करना होगा। इसके अंक मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ेंगे। किसी भी तरह के आरक्षण का लाभ लेनेवाले को आरक्षित श्रेणी में ही रखा जाएगा।
सहायक योजना पदाधिकारियों से मिले गवर्नर
उधर, गवर्नर CP राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) ने सहायक योजना पदाधिकारियों (प्रशिक्षु) से मुलाकात की। कहा है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को समझ कर उसके अनुरूप योजनाएं बनाएं, ताकि विकास की गति तेज हो सके। मौके पर प्रधान सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी भी मौजूद थे।