रांची: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।
यह परीक्षा 18-20 जनवरी को कंप्यूटर आधारित ली गई थी।
पर्षद ने इस परीक्षा के मॉडल उत्तर ईमेल के माध्यम से सभी अभ्यर्थियों को भेजे थे।
उनपर आपत्तियां लेकर समीक्षा के बाद संशोधित मॉडल उत्तर पर्षद की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं।
इस परीक्षा के माध्यम से एग्रीकल्चर, वेटरीनरी, फॉरेस्ट्री, हॉर्टिकल्चर, एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग, फिशरीज व डेयरी टेक्नोलॉजी साइंस विषयों के स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकन होता है।
पर्षद द्वारा ऑनलाइन काउंसिलिंग की तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।