झारखंड में 8 साल से लटकी है कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल परीक्षा, अब जाकर…

इस बीच चार बार इसके लिए आवेदन लिया गया, लेकिन अब तक परीक्षा होने के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं थी

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमिशन यानी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से ली जाने वाली संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (Combined Graduate Level Examination) 8 सालों से लटकी हुई है।

इस बीच चार बार इसके लिए आवेदन लिया गया, लेकिन अब तक परीक्षा होने के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं थी।

अब जाकर JSSC ने 16 और 17 दिसंबर को परीक्षा की संभावित तिथि बताई है। यह नहीं बताया है कि इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card) कब जारी होगा। आयोग ने इसके लिए उम्मीदवारों को नियमित रूप से आयोग की Website देखते रहने को कहा है।

इस तरह चार बार लिया गया आवेदन

बता दें कि पहली बार 2015 में विज्ञापन जारी हुआ था। फिर साल 2019 में आवेदन लिया गया।

इसके बाद साल 2021 में आवेदन लिया गया। चौथी बार इस साल परीक्षा आयोजित करने के लिए आवेदन लिया गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

इन पदों के लिए इतने कर्मियों की होगी नियुक्ति

सहायक शाखा अधिकारी 863

कनिष्ठ सचिवालय सहायक 335

श्रम प्रवर्तन अधिकारी 182

योजना सहायक 05

प्रखंड कल्याण पदाधिकारी 195

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी 252

सर्किल इंस्पेक्टर सह कानूनगो 185

Share This Article