रांची: कांग्रेस (Congress) ने झारखंड के चार जिला में अध्यक्ष (President) को बदल दिया है। इसके तहत रामगढ़, कोडरमा, साहिबगंज और गढ़वा के जिलाध्यक्ष को बदला गया है।
रामगढ़ में शांतनु मिश्रा की जगह मुन्ना पासवान (Munna Paswan) को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। कोडरमा में नारायण वर्णवाल की जगह भागीरथ पासवान, साहिबगंज में अनिल कुमार ओझा की जगह बरकतुल्ला खान और गढ़वा में श्रीकांत तिवारी की जगह अब्दुल्ला हक अंसारी को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
सभी ने अपने स्तर से अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे तरीके से निभाने की शपथ (Oath) ली।