रांची: जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक 11 सितंबर को पार्टी कार्यालय में आहूत की गई है।
की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर करेंगे। बैठक में कांग्रेस विधायक दल के नेता सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम उपस्थित रहेंगे।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा गुरुवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बैठक में जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर अब तक किए गए कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी।