Jharkhand Congress Turmoil: झारखंड में कांग्रेस की गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू ने रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य में चल रही विकास योजनाओं और मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव भी मौजूद रहे।
जनमुद्दों पर कांग्रेस का फोकस, जनता से सीधा जुड़ाव बढ़ाने की तैयारी
झारखंड में कांग्रेस ‘संगठन सृजन-2025’ अभियान के तहत लगातार मंथन कर रही है। के राजू ने इस अभियान के चौथे दिन विभिन्न नागरिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी। उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देना कांग्रेस की नीति रही है।
राजू ने झारखंड में दौरे के दौरान महसूस किया कि राज्य में विस्थापन, भूमि विवाद और पलायन जैसी समस्याएं बेहद गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि पुनर्वास को लेकर 2013 में कांग्रेस सरकार ने कानून बनाया था, लेकिन झारखंड में इसे प्रभावी तरीके से लागू करने की जरूरत है।
हर महीने होगी बैठक, कांग्रेस को जनता के मुद्दों पर संघर्ष तेज करने के निर्देश
राजू ने बैठक में निर्देश दिया कि झारखंड कांग्रेस को हर महीने बैठक आयोजित कर जनता के मुद्दों पर मंथन करना होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी की सक्रियता इसी बात से आंकी जाएगी कि कितनी समस्याओं को चिन्हित कर उनका समाधान किया गया।
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस गठबंधन सरकार में है, बावजूद इसके जनता के हक के लिए संघर्ष जारी रखना होगा। उन्होंने पार्टी नेताओं को निर्देश दिया कि एसटी, एससी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों की समस्याओं को चिह्नित कर उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
कांग्रेस को जनता से समर्थन चाहिए तो समाधान दिखाना होगा – के राजू
के राजू ने साफ कहा कि अगर कांग्रेस जनता की समस्याओं को हल नहीं कर पाती, तो आगामी चुनावों में जनता से समर्थन की उम्मीद करना बेकार होगा। उन्होंने नेताओं को आगाह करते हुए कहा कि सिर्फ दावों से नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर बदलाव लाकर ही कांग्रेस की स्थिति मजबूत की जा सकती है।