Jharkhand Congress in-charge Visit Ranchi: 2 जनवरी को झारखंड के नए कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर (Ghulam Ahmed Mir) रांची पहुंच रहे हैं। इसके बाद लोकसभा चुनाव को लेकर Meeting का दौर शुरू हो जाएगा।
बताया जा रहा है कि वह पार्टी विधायक दल की बैठक करेंगे। फिर कार्यकारिणी, पार्टी संगठन, प्रकोष्ठ, मोर्चा के चेयरमैन व अध्यक्षों के साथ-साथ जिलाध्यक्षों के साथ मीटिंग करेंगे।
कब-कब क्या है उनका प्रोग्राम
2 जनवरी
● 12.50 बजे रांची Airport पहुंचेंगे
● 1.30 बजे प्रभारी का अभिनंदन समारोह, संगम गार्डेन में
● 5.30 से 7 बजे तक जिला प्रभारी व जिलाध्यक्षों की बैठक, कांग्रेस भवन में
3 जनवरी
● 10.30 से 12 बजे विधायक दल की बैठक, कांग्रेस भवन
● 1.30 से 2.30 बजे पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक
● 2.30 से 4.30 बजे लोकसभा प्रभारियों और संयोजकों की बैठक
● 4.30 से 5. 00 बजे बोर्ड, निगम के अध्यक्षों व सदस्यों के साथ करेंगे बैठक
● 5.00 से 6.00 बजे अग्रणी संगठन, विभाग के अध्यक्षों व चेयरमैन के साथ बैठक।