झारखंड : अतिक्रमण हटाने गयी टीम से भिड़े कांग्रेसी नेता, उन्हें हिरासत में लेकर तोड़ी गयी दुकान

Central Desk
2 Min Read

जमशेदपुर : टाटा लीज की जमीन पर अतिक्रमण कर बनायी गयी दुकान को बुधवार को तोड़ने पहुंची प्रशासनिक टीम को काफी विरोध का सामना करना पड़ा। घटना सोनारी कागलनगर के निर्मल चौक की है।

बताया जा रहा है कि कुछ कांग्रेसी नेता अतिक्रमण हटाये जाने का विरोध करते हुए पुलिस से भिड़ गये। टाटा लैंड विभाग के अधिकारी और जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त मजिस्ट्रेट के सामने कांग्रेस के सोनारी प्रखंड के नेताओं ने विरोध शुरू कर दिया।

जिस दुकान को तोड़ा जाना था, ये नेता उसी के अंदर जाकर बैठ गये। हालांकि, पुलिस ने भी सख्ती दिखाते हुए कांग्रेस के सोनारी प्रखंड अध्यक्ष बंटी शर्मा सहित चार को हिरासत में ले लिया और दुकान को तोड़कर अतिक्रमण हटाया।

बाद में पुलिस ने हिरासत में लिये सभी लोगों को छोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक, इस जगह पर एक झोपड़ीनुमा दुकान हुआ करती थी और वहां ठेला लगा करता था। हाल ही में उस दुकान का पक्कीकरण किया गया था।

इस दुकान पर सोनारी परदेसी पाड़ा निवासी मुरली गोप ने अपना दावा किया। बुधवार की सुबह प्रशासनिक टीम क्यूआरटी के साथ उस दुकान में पहुंची। दुकान का सभी सामान बाहर निकाला गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

उसके बाद जब दुकान तोड़ने के लिए बुलडोजर आगे बढ़ा, तो कांग्रेसी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए वहां आ गये।

आरोप है कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ‘बन्ना गुप्ता जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए अतिक्रमण हटाये जाने का विरोध किया। करीब एक घंटे तक वे लोग नारे लगाते रहे। वे सभी दुकान के अंदर ही जा बैठे।

थोड़ी देर के बाद कंपनी के अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने आपस में वार्ता की और उसके बाद क्यूआरटी के साथ दुकान के अंदर बैठे कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष बंटी शर्मा, शिल्पी बनर्जी, संजय सिंह, संतोष कुमार को हिरासत में ले लिया।

दुकान को तोड़ने के बाद पुलिस ने हिरासत में लिये गये सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को छोड़ दिया।

Share This Article