रांची : पेट्रोल-डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ झारखंड कांग्रेस की ओर से राज्यव्यापी आंदोलन के निर्णय के तहत 25 फरवरी को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया है।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बुधवार को बताया कि इस आलोक में प्रदेश अध्यक्ष सह मंत्री रामेश्वर उरांव के निर्देश पर मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने प्रदेश प्रवक्ता, जोनल कोर्डिनेटर एवं अन्य कांग्रेसजन को जिम्मेवारी सौंपी है।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह लोग गुरुवार को अपने प्रभार जिला के मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर मीडिया के माध्यम से भी इस राज्यव्यापी आंदोलन में जनमानस को जागरूक करने का काम करेंगे।
उन्होंने बताया कि बोकारो में राकेश सिन्हा, लोहरदगा में सन्नी टोप्पो, सिमडेगा में रमा खलखो, गुमला में अमूल्य नीरज खलखो, खूंटी में आभा सिन्हा, रामगढ़ में शमशेर आलम, हजारीबाग में सुनील सिंह सहित अन्य नेता जिलो में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।